Posts

ब्लैकहेड्स से हो गए हो परेशान ?

 

ब्लैकहेड्स से हो गए हो परेशान ,और चाहते हो उन्हें जड़ से मिटाना तो, करें यह 5 आसान से घरेलू उपाय




हर इंसान हमेशा खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन कभी-कभी हमारी त्वचा पर कुछ ऐसी चीजें हो जाती है जिनकी वजह से हमारी सुंदरता घट जाती है l ब्लैकहेड्स भी ऐसे ही है l यह ऑइली स्किन पर होते हैं यह हमारी स्किन के pors में ऑयल और dead skin  के भर जाने के कारण हमारे फेस पर उभर आते हैं l यह ज्यादातर नाक के पास होते हैं l क्या आप भी इस ही समस्या से परेशान हो l तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो l आज हमारी इस post के द्वारा हम आपको बताने वाले हैं ब्लैक हेड्स को रिमूव करने के 5 घरेलू उपाय l तो , चलिए शुरू करते हैं हमारी आज की यह पोस्ट


 

     दालचीनी   दालचीनी तो हमारे किचन में होती ही है लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स को हटा सकते हो l चलिए हम आपको बताते हैं l आपको एक चम्मच दालचीनी का पाउडर लेना है और उसमें हल्दी और नींबू को मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लेना है l ऐसा एक हफ्ते में आपको 2 बार करना है और 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर ऐसे ही छोड़ देना है l इससे आपके blackheads जड़ से बाहर निकल आएंगे और आपका चेहरा पहले की तरह साफ हो जाएगा और आपकी त्वचा चमकने लगेगी l

 

 

     केले का छिलका केले के अंदर तो बहुत से गुण होते ही है लेकिन केले का छिलका भी गुणों के हिसाब से पीछे नहीं है l आप केले के छिलके का इस्तेमाल ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हो l इसके लिए आपको बस यह करना है कि केले के छिलके के ऊपर वाला भाग जो कि सफेद  जैसा होता है उसे लेकर अपने चेहरे पर जहां भी blackheads है वहां पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ देना है l इससे  चेहरे से ब्लैक हेड्स तो खत्म होंगे ही साथ ही आपका चेहरा चमकदार और सॉफ्ट भी बन जाएगा l

 

     स्ट्रौबरी स्ट्रॉबेरी खाने में जितनी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है यह फेस के लिए भी उतनी ही अच्छी होती है l यह face से फालतू ऑयल को निकालकर चेहरे को ब्लैकहेड से सुरक्षित करती है l आपको एक स्ट्रौबरी को लेकर अच्छे से अपने फेस पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ देना है l इससे आपके चेहरे से सभी blackheads गायब हो जाएंगे और आपका चेहरा चमकदार और सुंदर हो जाएगा l

 

 

     ग्रीन टी   ग्रीन टी फेस के लिए बहुत ही अच्छा होता है l इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है l आपको ब्लैक हेड्स को रिमूव करने के लिए ग्रीन टी की पत्तियों को पानी में मिलाकर एक पेस्ट बनाकर अपने ब्लैक हेड्स पर लगा लेना है और फिर उसकी हल्के हाथों से मालिश करनी है l  इससे काले धब्बे आसानी से निकल जाते हैं और आपका चेहरा चमकने लगता है l आप ग्रीन टी का इस्तेमाल एलोवेरा के साथ भी कर सकते हो l

 


     बेकिंग सोडा   बेकिंग सोडे का इस्तेमाल चेहरे से निशान मिटाने के लिए किया जाता है l लेकिन आप इसकी सहायता से ब्लैकहेड्स को भी रिमूव कर सकते हो l इसके लिए आपको एक बड़े चम्मच बेकिंग सोडा में संतरे के छिलकों का पेस्ट मिला लेना है और उसे चेहरे पर mask की तरह लगा लेना है और 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरे को मसाज करते हुए धो लेना है l ऐसा करने से आपके ब्लैकहेड्स गायब हो जाएंगे और आपका चेहरा चमकदार भी हो जाएगा l

 

 

 यह थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको ब्लैक हेड्स को रिमूव करने के 5 घरेलू उपाय बताए हैं l हमें उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी l

 

 

 

Post a Comment

© Healthy Bee. All rights reserved. Developed by Jago Desain