बालों
को बनाना चाहते हैं मजबूत तो, इस्तेमाल करें यह पांच हेयर ऑयल (5 oil for strong
hair )
बालों में तेल लगाना बहुत
ही ज्यादा जरूरी होता है l तेल की एक अच्छी मालिश करने से बालों की बहुत सारी बीमारियां
और कमियां दूर हो जाती है l लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप हमेशा एक
ही तेल को नहीं लगा सकते हो l हर मौसम के लिए अलग-अलग तेल का आपको चुनाव करना होगा
क्योंकि क्योंकि गर्मी में आप सर्दी के तेल को नहीं लगा सकते हो l अगर आप भी इस बात
से कंफ्यूज रहते हो कि आपको कौन सा तेल लगाना है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है l आज हम
आपके सामने लेकर आए हैं पांच ऐसे इंपॉर्टेंट हेयर ऑयल जिनका इस्तेमाल करने से आप अपने
बालों को मजबूत बना सकते हो l तो चलिए शुरू करते हैं हमारी आज की यह पोस्ट-
●
नारियल का तेल नारियल का तेल बालों के लिए बहुत ही फेमस
है l और पहले से ही लोग अपने बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए नारियल के तेल का
इस्तेमाल करते हैं l नारियल का तेल बालों को घना मजबूत चमकदार बनाता है और इसकी हल्की
मालिश से हमारे शरीर में रक्त का प्रभाव भी अच्छे तरीके से हो जाता है l और बाल बहुत
ही मुलायम बन जाते हैं l
●
तिल का तेल
तिल का तेल रूखे और बेजान बालों के लिए एक रामबाण का काम करता है l तिल के तेल
से खुरदुरा बाल भी चिकने हो जाते है l और यह सर्द हवाओं से बालों को होने वाले नुकसान
को भी रोकता है l तिल के तेल के इस्तेमाल से
रूखापन और खुजली भी दूर हो जाती है
आपको हफ्ते में कम से कम एक बार तिल के तेल से अपने बालों की मालिश जरूर करनी
चाहिए l
●
अरंडी का तेल
अरंडी का तेल बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है l इससे बालों का अच्छे से विकास होता है और सूखी हुई खोपड़ी
को भी पोषण मिलता है l इससे बाल मजबूत होते हैं l अरंडी का तेल इस्तेमाल करने से पहले थोड़े तेल को अपनी हथेली
में लेकर मसले और फिर इसको बालों की जड़ों में लगाएं l इससे बालों को बहुत अच्छा पोषण
मिलता है l डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है l
●
जैतून का तेल जैतून
का तेल का इस्तेमाल आपको सर्दियों में करना चाहिए lइससे बालों को पोषण मिलता है और
सर्दियों में आ जाने वाली dryness भी दूर होती है l इससे बालों की जड़ें मजबूत होती
हैं और बाल लंबे होते हैं l
●
बादाम का तेल
बादाम का तेल रूखे और कमजोर बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है l बादाम का
तेल बहुत ही अधिक पौष्टिक होता है और इसमें विटामिन ,मैग्नीशियम ,ओमेगा 3 ,फैटी एसिड
आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है l इन्हीं सब के कारण यह बालों को बहुत अधिक पोषण
देता है और उन्हें सुंदर और मजबूत बनाता है l अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए आपको
बादाम का तेल जरूर इस्तेमाल करना चाहिए l
यह हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको बताया पांच
ऐसे तेल के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप मजबूत बाल पा सकते हो l हमें उम्मीद है
आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी l