Kesar Water Benefits: पुरुषों के लिए वरदान साबित
होता है केसर का पानी, मिलते हैं यह गजब के फायदे.
Kesar Water Benefits . दोस्तों आप यह तो जानते होंगे कि केसर एक
बहुत ही प्राकृतिक तत्व है. केसर की खेती मूल रूप से जम्मू-कश्मीर में ही की जाती है.
इसके अलावा दुनिया के कितने ही देशों में केसर
की पैदावार होती है केसर का वनस्पति नाम क्रोकस
सैटाइवस है। वहीं, हिंदी में इसे कुंकुम और जाफरान नाम से भी पुकारा जाता है।
केसर बहुत महंगा मिलता है। आयुर्वेद में तो केसर को औषधि का भी
दर्जा प्राप्त हुआ है यह महिलाओं के लिए तो दवा के समान है ही साथ ही पुरुषों के लिए
तो इसको अमृत बताया जाता है. क्योंकि इसके एक दो नहीं बल्कि अनगिनत फायदे होते हैं
इसके सेवन से आपके स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव
पड़ता है और आपको एक स्वस्थ शरीर मिलता है.
आपने यह सुना होगा कि केसर को दूध के साथ लेना चाहिए. लेकिन क्या
आपने कभी सुना है कि केसर को आप पानी के साथ भी ले सकते हैं. निश्चित रूप से ही केसर
को दूध के साथ लिया जाता है और दूध के साथ इसके फायदे भी काफी है. लेकिन अगर आपके सर
को पानी के साथ भी लेते हैं तब इसकी बहुत फायदे हैं जो कि आज की इस पोस्ट में हम आपको
बताने वाले हैं-
Kesar Water Benefits
●
अगर आप दिन में रोजाना केसर वाला पानी पीते हैं तो आपकी रोग
प्रतिरोधक क्षमता यानी कि आपके शरीर की इम्युनिटी काफी मजबूत हो जाती है और आप बीमारियों से आसानी से लड़ पाते हैं. अगर आप दिन
में 2 बार भी केसर के पानी का सेवन कर लेते हैं, तो आपको कोई समस्या नहीं आएगी. इसके
अलावा आप रोजाना एक गिलास केसर के पानी का सेवन कर सकते हैं. केसर के अंदर Anti Oxidant के गुण पाए जाते हैं,
जो सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं। इम्युनिटी
बूस्ट करने के लिए केसर का पानी सर्वोत्तम माना जाता है.
●
इतना ही नहीं दोस्तों केसर के पानी पीने से और भी बहुत सारे
फायदे हैं अगर हम हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो केसर का पानी पीने से हमारे शरीर की योन
शक्ति भी बढ़ती है. इसके नियमित सेवन से इरेक्टाइल डिसफंक्शन की प्रॉब्लम भी जड़ से
खत्म हो जाती है। साथ ही केसर पानी के सेवन से Spern Count बढ़ता है। इसके लिए पुरुषों के लिए केसर किसी वरदान
से कम नहीं है.
●
अगर आप रोजाना केसर का पानी पीते हैं, तो आपको अपने सौंदर्य
की चिंता करने की भी कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि केसर पानी पीने से Skin related
problems भी दूर होती है। कई beauty products में भी केसर का यूज किया जाता है। वहीं,
फेस पैक में भी केसर का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा पर एक्स्ट्रा निकाला जाए तो आप भी केसर के
पानी का इस्तेमाल करें
●
Mood Swings सामान्य समस्या है। यह किसी को भी हो सकती है
चाहे वह स्त्री हो या पुरुष. ऐसा हार्मोनल असंतुलन के कारण होता है लेकिन अगर आपके
सर के पानी का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी यह समस्या भी दूर हो जाती है इससे आपका मूड
पूरी तरह से खुशनुमा और सही रहता है.