Posts

सफेद बालों से चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं यह आसान से 5 उपाय

 

सफेद बालों से चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं यह आसान से 5 उपाय

(Get rid of white hair naturally ) -



 

बाल हमारी पर्सनालिटी का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा होते हैं l कोई इंसान दिखने में कैसा लगता है यह बहुत हद तक उसके हेयर स्टाइल पर डिपेंड करता है l अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं या फिर झड़ गए हैं तो आप 20 साल की उम्र में ही 30 साल के दिखने लगते हैं l यही कारण है कि लोग अपने बालों से बहुत प्यार करते हैं और उनका पूरा ध्यान रखते हैं l लेकिन फिर भी आजकल खानपान में बदलाव होने के कारण बालों की समस्या बहुत तेजी से बढ़ गई है l जिनमें से बालों का सफेद होना एक बड़ी समस्या है l आज हमारी इस पोस्ट के द्वारा हम आपको बताएंगे 5 घरेलू साधारण से उपाय अपनाकर आप अपने बालों को सफेद होने से कैसे बचा सकते होl तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा यह पोस्ट-

 

     आंवला आंवले को बालों का डॉक्टर कहा जाता है l अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप आंवले के पाउडर को पानी में भिगोकर छोड़ दें और उसमें नींबू का रस मिला दें और हर रोज अपने वालों को इस मिक्सचर से धो लें l ऐसा करने से कुछ ही समय में आप के सफेद बाल काले होने लगेंगे और आपके बालों की बहुत सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी l

 

     बालों को दें अच्छी मसाज   आजकल की फैशन की दुनिया में ज्यादातर लोग अपने बालों में तेल नहीं लगाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी पर्सनैलिटी खराब लगती है l लेकिन आपको एक हफ्ते में तीन से चार बार अपने बालों की अच्छे से मसाज करनी है l आपको इसके लिए तिल का तेल या फिर नारियल या भृंगराज तेल को लेना है और रात को सोते समय अच्छे से अपने बालों की मालिश करनी है l इससे आप के सफेद बाल भी काले होने लगेंगे और बालों की बाकी समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी l

 


     मेहंदी  मेहंदी एक बहुत ही प्राचीन बालों की समस्या से छुटकारा पाने का उपाय है l इसके लिए आपको मेहंदी की पत्तियां और आंवले का पाउडर लेकर उसे भिगो कर र छोड़ देना है और फिर अपने बालों में लेप लगाकर पूरी रात ऐसे ही रहने देना है और सुबह इसे अच्छे से धो लेना है l आपको ऐसा हफ्ते में दो बार करना है इससे आपके बालों की समस्या खत्म हो जाएगी l

 

 

     मेथी दाना आप मेथी दाने की सहायता से भी आपके बालों को  काला बना सकते हो l इसके लिए आपको मेथी दाना को रात भर भिगो कर छोड़ देना है और अगले दिन उसे पीसकर उसमें थोड़ी मेहंदी मिलाकर अपने सर पर लगाकर 4 से 5 घंटे के लिए छोड़ देना है l ऐसा करने से आपके बालों में चमक आ जाएगी और धीरे-धीरे काले भी होने लगेंगे l

  

 

     दही  दही से भी बालों की बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जाता है l आपको एक कप दही लेनी है और उसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगाकर 2 घंटे के लिए छोड़ देना है l इससे आपके बालों की बहुत सी समस्याएं खत्म हो जाएंगी और आपके बाल चमकने लगेंगे l

 


 

यह थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको बताया बालों की समस्याओं को दूर करने के उपाय (Get rid of white hair naturally )

 हमें उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी l

Post a Comment

© Healthy Bee. All rights reserved. Developed by Jago Desain