Posts

पीले पड़ गए नाखूनों को मोतियों सा चमकदार बनाने के 5 आसान उपाय

 

पीले पड़ गए नाखूनों को मोतियों सा चमकदार बनाने के 5 आसान उपाय

( nail brightening tips)

 

 


नाखून हमारे शरीर का बहुत ही जरूरी भाग होता है l नाखून हमारे हाथ पैरों की सुंदरता को बढ़ाते हैं लेकिन अगर आपके नाखूनों का रंग पीला पड़ गया है तो इससे हमारे हाथों की सुंदरता बहुत घट जाती है और हाथ देखने में भी सुंदर नहीं लगते हैं  l  नाखूनों के पीले पड़ने के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कि केमिकल वाली नेल पेंट का इस्तेमाल करना या फिर नाखूनों की अच्छे से सफाई ना करना l हमारी इस पोस्ट के द्वारा हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने वाले हैं l जिससे आप अपने पीले पड़ गए नाखूनों को एकदम मोतियों के जैसा चमकदार बना पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं हमारी आज की यह पोस्ट

 

 

     नींबू   अगर आपके नाखून भी पीले पड़ गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है l आप नींबू के रस का प्रयोग करके अपने नाखूनों को सफेद और चमकदार बना सकते हैं l इसके लिए आपको एक नींबू का रस गुनगुने पानी में लेना है और उसमें अपने हाथों को डुबोकर रखना है l 10 मिनट तक ऐसे ही रखने के बाद आप देखेंगे कि आपके नाखूनों का पीलापन चला गया है और आपके नाखून चमकने लगे हैं l

 

 

     ग्लिसरीन और गुलाब जल     ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है l लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इनकी सहायता से अपने नाखूनों को एकदम चमकदार बना सकते हैं l इसके लिए आपको दो चम्मच गुलाब जल में आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाना है और इसे कॉटन बॉल की सहायता से अपने नाखूनों पर अप्लाई कर देना है l  इसे 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ देना है इससे आपके नाखून एकदम साफ होकर चमकने  लगेंगे l

 

 

  

     बेकिंग सोडा    बेकिंग सोडा की सहायता से भी अपने नाखूनों को सफेद बना सकते हो l इसके लिए आपको बस यह करना है कि गुनगुने पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा में लाना है और अपने हाथों को उसमें डुबोकर थोड़ी देर के लिए बैठ जाना है l इससे नाखून सफेद और चमकदार हो जाएंगे l


 

     अरंडी और बादाम के तेल का इस्तेमाल   आप अरंडी के तेल और बादाम के तेल की सहायता से भी अपने नाखूनों को साफ कर सकते हो l इसके लिए आपको थोड़ा सा बादाम का या फिर अरंडी का तेल लेना है और उसको कॉटन बॉल की सहायता से अपने नाखूनों पर लगाकर छोड़ देना है l अब  10 मिनट तक ऐसे ही रहने देना है l इसे तीन चार बार इस्तेमाल करने से आपके पीले नाखून एकदम साफ हो जाएंगे l

 

  

     कच्चा दूध कच्चे दूध की सहायता से भी आप अपनी पीले नाखूनों को साफ कर सकते हो l इसके लिए आपको कच्चे दूध को कॉटन से अपने नाखूनों पर लगाना है और थोड़ी देर तक ऐसे ही छोड़ देना है l इससे भी आपके नाखून साफ हो जाएंगे l आप कच्चे दूध की जगह पर दूध की मलाई का इस्तेमाल भी कर सकते हो l

 


आज की हमारी पोस्ट में हमने आपको पीले नाखूनों को सफेद बनाने के 5 आसान उपाय बताए हैं l हमें उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी l

Post a Comment

© Healthy Bee. All rights reserved. Developed by Jago Desain