माथे की झुर्रियो से हो परेशान तो, अपनाएं यह 5 उपाय-
उम्र के बढ़ने के साथ हमारे
शरीर पर झुर्रियां भी बढ़ने लगती है l यह एक नेचुरल प्रोसेस है l इसमें डरने वाली कोई
बात नहीं है l हर किसी के शरीर पर रिंकल्स उम्र बढ़ने के साथ-साथ आ ही जाते हैं लेकिन
अगर युवावस्था में ही शरीर पर रिंकल्स और खासतौर पर माथे पर झुर्रियां आने लगे तो यह
बहुत ही ज्यादा चिंता की बात है l चेहरे पर
आई हुई झुर्रियां इंसान की सुंदरता को घटा देती हैं और वह उम्र से ज्यादा बढ़ा लगने
लगता है l अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज आपकी इस समस्या का सलूशन हम आपको
देंगे l हमारी इस पोस्ट के द्वारा हम आज आपको बता रहे हैं कि अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां
आ गई हैं तो आप उन्हें 5 घरेलू नुस्खों को अपनाकर आसानी से हटा सकते हो l तो चलिए शुरू
करते हैं हमारी आज की है पोस्ट
●
नींबू का रस नींबू का इस्तेमाल बहुत सारी ब्यूटी प्रोडक्ट
में किया जाता है l लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप निंबू के इस्तेमाल से अपने माथे
की झुर्रियों को भी हटा सकते हो l इसके लिए आपको नींबू का रस लेना है और उसमें थोड़ा
गुलाब जल मिला कर उसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा कर सुखा लेना है l जब वह सूख
जाए तो उसे सादे पानी से धो लें आप ऐसा दिन में दो बार कर सकते हो इससे आपको बहुत आराम
मिलेगा l
●
नारियल का तेल चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए नारियल
तेल एक रामबाण है l आपको ऑर्गेनिक नारियल का
तेल लेना है और उसको अपने हाथों पर अच्छे से रगड़ कर पूरे चेहरे पर लगा लेना है l धीरे-धीरे
उसकी सर्कुलर मोशन में मसाज करनी है l इससे आपके चेहरे की झुर्रियां धीरे-धीरे कम होने
लगेगी और आपके चेहरे की ड्राइनेस भी खत्म हो जाएगी l आपको ऐसा दिन में 2 बार करना है
और एक बार सोते समय भी ऐसा करना है l
●
एलोवेरा आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल को लेना है और
उसे अच्छे से मसलकर एकदम मुलायम बना लेना है
l इसके बाद आप को हल्के हाथों से इसे चेहरे पर लगाना है और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट
के लिए छोड़ देना है l इसके बाद आप को हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह
धो लेना है l आप ऐसा हफ्ते में चार बार कर सकते हो l
●
अरंडी का तेल अरंडी के तेल को एक बेहतर स्किन कंडीशनिंग
माना जाता है l अरंडी के तेल से चेहरे की झुर्रियों को बहुत आसानी से हटाया जा सकता
है l इसके लिए आपको थोड़ा सा अरंडी का तेल लेना है और उसे हल्के हाथों से चेहरे पर
मसाज करना है l आपको ऐसा रात के समय करना है आप सोने से पहले 5 मिनट तक अरंडी के तेल
को अपने चेहरे पर मसाज करें l इससे आपके चेहरे की झुर्रियां तो समाप्त हो ही जाएंगी
साथ ही आपकी स्किन भी glow करने लगेगी l
●
पेट्रोलियम जेली
आप सभी सर्दियों में तो पैट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते ही होंगे लेकिन क्या
आप जानते हैं कि आप इसकी सहायता से अपने चेहरे की झुर्रियों को भी खत्म कर सकते हो
l आपको बस इतना करना है कि रात को सोने से पहले थोड़ी सी पैट्रोलियम जेली को अपने हाथों
पर रगड़ लेना है और उन्हीं हाथों से अपने चेहरे की मसाज करनी है ध्यान रहे कि आप यह
रात में ही करें क्योंकि अगर दिन में आप ऐसा करोगे तो पैट्रोलियम जेली बाहर की धूल
मिट्टी को अट्रैक्ट कर लेगी जिससे आपके चेहरे पर पिंपल्स वगैरह आ सकते हैं l