सांवले रंग से हो परेशान तो, गोरा होने के लिए करें यह 5 आसान उपाय-
5 Remedies for Face
Fairness: गोरा रंग कौन नहीं चाहता ? हर इंसान गोरा होना चाहता है लेकिन कुछ लोगों
का रंग सांवला या फिर काला होता है लेकिन उनको गोरा देखने की बहुत चाहत होती है l ऐसा
नहीं है कि अगर आप सांवले रंग के हो तो आप सुंदर नहीं दिखती l आप सुंदर दिखते हो लेकिन
फिर भी अगर आप गोरा होना चाहते हो तो आप आसानी से अपनी स्किन कलर को ब्राइट कर सकते
हो l आज हमारी इस पोस्ट के द्वारा हम आपको ऐसे ही कुछ 5 उपायों के बारे में बताने जा
रहे हैं जिसको अपना कर आप आसानी से अपने कलर को fair कर सकते हो l तो चलिए शुरू करते
हैं आज की हमारी यह पोस्ट (5 Remedies for Face Fairness)
●
खट्टे फल अगर आप अपने चेहरे की रंगत को निखारना चाहते हैं
और अपने सांवले रंग को गोरा बनाना चाहते हैं तो खट्टे फल आपकी बहुत सहायता कर सकते
हैं l आपको नींबू और टमाटर को लेना है इनमें विटामिन सी भरपूर होता है और विटामिन सी
से रंग साफ होता है l आपको टमाटर और नींबू का जूस बनाकर अपने चेहरे पर लगा लेना है
और इसे सूखने के लिए छोड़ देना है l इसे सूखने के बाद आपको इसे गुनगुने पानी से धो
लेना है ऐसा करने से आपका चेहरा चमक उठेगा l
●
मसूर की दाल
आपने मसूर की दाल को खाया तो बहुत बार होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप मसूर
की दाल की सहायता से गोरे भी हो सकते हो l आपको थोड़ी सी मसूर की दाल का पाउडर लेना
है और उसमें अंडे का पीला भाग मिला लेना है और इसमें थोड़ी दही और शहद भी मिला लेना
है l अब आपका एक परफेक्ट फेस मास्क बन गया है इसे लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें और जब
यह हल्का सा सूख जाए तो इसको हल्के हाथों से मसलकर अपने चेहरे से साफ कर दे l थोड़ी
देर बाद गुनगुने पानी से अपने मुंह को धो ले l
●
हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन दोनों ही स्किन के लिए बहुत लाभकारी होते हैं l आपको दो चम्मच
बेसन में आधा छोटा चम्मच हल्दी मिलाकर एक पेस्ट बना लेना है l इसमें दो-तीन बूंद ग्लिसरीन
की भी मिला लेनी है l इसे मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से
लगा ले और इसे सूखने दें l सूखने के बाद इसको हल्के हाथों से rubb करके अपने चेहरे
से हटा दें और थोड़ी देर बाद गर्म पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें l ऐसा करने पर
आपको बहुत अच्छे रिजल्ट दिखेंगे l आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में चार बार कर सकते हो
l
● तरबूज और खीरा तरबूज और खीरे की सहायता से भी आप अपनी रंग को निखार सकते हैं l इसके लिए आपको तरबूज और खीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना है l इससे धीरे-धीरे अपने चेहरे पर मसाज करनी है l आपको ऐसा तीन से 4 मिनट तक करना है और उसके बाद में इसे ऐसे ही 10 मिनट के लिए छोड़ देना है l इसके बाद आप हल्के गर्म पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें इससे आपकी रंगत में बहुत सुधार आएगा l
●
कच्चा दूध
कच्चा दूध रंग को साफ करने में सबसे ज्यादा हेल्पफुल रहता है l आपको कच्चे दूध
को रुई की सहायता से अपने चेहरे पर लगाना है l साफ और हल्के हाथों से चेहरे की मालिश
करनी है l ऐसा दिन में दो बार कर सकते हो और ऐसा करने से कुछ ही दिन में आपके चेहरे
की रंगत निखर आएगी l
आज की हमारी इस पोस्ट में
हमने आपको 5 ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताया है जिनकी सहायता से आप अपने रंग को
गोरा बना सकते हो l हमें उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी l